दसवीं बोर्ड की गणित परीक्षा से पहले याद रखें ये बातें

दसवीं बोर्ड

दसवीं बोर्ड की गणित परीक्षा से पहले याद रखें ये बातें :

                 प्रिय छात्र – छात्राओं ! दसवीं बोर्ड की परीक्षाएँ आगामी मार्च महीने में शुरू होने वाली हैं | यह परीक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य और सफल जीवन की पहली सीढ़ी है एवं आपके लगभग 13 वर्षों के अथक परिश्रम एवं लगन का विश्लेषित परिणाम सिद्ध होगी |

                इस परीक्षा में वैसे तो सभी विषय अपने आप में महत्त्वपूर्ण हैं एवं उन सभी से आपके भविष्य की राह तय होगी | इसलिए सभी विषयों की समुचित तैयारी करनी चाहिए, परन्तु गणित में अत्यधिक ध्यान एवं एकाग्रता की जरूरत होती है |

               दसवीं बोर्ड की गणित परीक्षा की सटीक और समुचित तैयारी के लिए मेरे कुछ सुझाव निम्न हैं:

  • सबसे पहले आप अपनी मूल पुस्तक (एन सी ई आर टी) से सभी चैप्टर्स के कुछेक प्रश्नों का नियमित पुनर्भ्यास (Revision) करें
  • पुनर्भ्यास करते करते प्रत्येक चैप्टर के मुख्य बिंदु तथा सूत्र (फ़ॉर्मूले) की एक लिस्ट बनाते जाएँ
  • प्रमेय (Theorems) पर विशिष्ट ध्यान देते हुए प्रतिदिन एक प्रमेय का पुनर्भ्यास करें
  • परीक्षा में प्रश्न पढ़ने के लिए दिए गए समय में आसान प्रश्नों को मन में सूचीबद्ध कर लें तथा उन्हें ही पहले हल करने की स्ट्रेटेजी बना लें 
  • उत्तर पुस्तिका के दायें हाशिये (मार्जिन) में लाइन खींच लें तथा प्रत्येक पेज में किसी भी प्रश्न का रफ कार्य उसी हाशिये में करें 
  • पुनर्भ्यास करते समय कठिन प्रश्नों को * का निशान लगाते जाएँ तथा उनको हल करते समय भाषा पर विशेष ध्यान दें और बार बार लिख कर भाषा याद कर लें
  • कम से कम 5-7 सैंपल प्रश्न पत्र (प्रैक्टिस सेट) को बिलकुल वास्तविक परीक्षा की तरह घर बैठ कर घड़ी सेट कर के हल करें ताकि समय तथा एक्यूरेसी का सही अंदाजा लग सके
  • एक खंड के सभी प्रश्नों को एक ही जगह बनाने की कोशिश करें तथा प्रश्न संख्या अवश्य अंकित करें
  • गलत होने पर उत्तर को ज्यादा नहीं काटें, बल्कि सिर्फ एक लाइन से काटें ताकि उत्तर पुस्तिका साफ़ सुथरी दिखाई दे
  • रचना तथा तालिका (टेबल) के प्रश्नों में स्पष्टता तथा सुन्दरता का ख़ासा ध्यान रखें
  • यदि कोई रचना आधे से अधिक बनाने के बाद उत्तर पुस्तिका से बाहर जाने लगे और पूरा उत्तर मिटाने की नौबत आए, समय भी कम हो, तो एक अतिरिक्त ग्राफ पेपर मांग कर उसको उस पेज में नत्थी करके बची हुयी रचना उसपर बना दें

कैलाशा फाउंडेशन आपकी परीक्षाओं में सफलता तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है |

धन्यवाद

One Comment

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: